चलो मनाते हैं सेहत वाली दिवाली

DocsApp
DocsApp

Table of Contents

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है, जिसके आने का इंतज़ार बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े सभी को पूरे साल रहता है| दिवाली के आने की तैयारी महीनों पहले से ही शुरू हो जाती है चाहे घर की सफ़ाई करना हो या फिर पूजा में कौन से कपड़े पहनने है उनकी खरीदारी करना हो और या फिर इस बार कौन सी लाइट कहाँ कहाँ लगानी है उसके बारे में चर्चा करना हो | दिवाली की तैयारियाँ भी अपने आप में एक त्यौहार जैसा ही है |


पूजा की थाली से लेकर दीयों को कहाँ कहाँ रखना है, ऐसी सभी बातों का ध्यान रखा जाता है | दिवाली पर सब अपने घर में लक्ष्मी के वास की कामना करते हैं | पर शायद एक बहुत ज़रूरी बात हम भूल जाते हैं - परिवार की सेहत और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना |

इस बार चलो मनाते हैं सेहत वाली दिवाली अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ | कहते हैं कि हस्ते खेलते परिवारों में लक्ष्मी का वास बना रहता है और खुशियों के लिए ज़रूरी है अच्छी सेहत और तंदरुस्त रहना भी | इस दिवाली अपने करीबी लोगों को दीजिए मिठाई के साथ सेहत का तौफा भी |

खरीदिए DocsApp गोल्ड और दीजिए सगे सम्बन्धियों को अच्छी सेहत का नज़राना |

DocsApp गोल्ड का एक सब्सक्रिप्शन खरीदकर आप अपने पूरे परिवार और दोस्तों को एक साथ जोड़ सकते हैं| क्यों की जब अच्छी होगी सेहत तभी तो होगी बरकत |
एक 3 से 4 सदस्यों का परिवार DocsApp गोल्ड खरीदकर बचा सकता है साल भर में कम से कम 5000₹ तक| 20 मेडिकल विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अनगिनत परामर्श, दवाइयों और लैब टैस्ट पर भी छूट केवल 999₹ में और इतना सब पूरे 12 महीनों के लिए वैध |
तो देर मत कीजिए! चलिए मनाते हैं इस बार सेहत वाली दिवाली |

अभी खरीदिए DocsApp गोल्ड कहीं सेहत का उपहार देने में देरी न हो जाए |